Jee Mains Exam 2023 Kab Hoga :दोस्तों, Jee Mains Exam 2023 को लेकर हर छात्र चिंतित है और उसके मन में बहुत से सवाल रहते है और फिर वर्तमान में Jee Mains Exam 2023 को लेकर बहुत सी खबरे फेल रही है जिसकी सचाई आपसे छुपाई जा रही है।
शायद आप भी इस खबर से अनजान होंगे की सोशल मीडिया पर बताई गई सभी खबरे सच नहीं होती बल्कि कुछ लोग सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए कोई फर्जी जानकारी भी लोगो के साथ सांझा कर देते है जो की बहुत गलत होता है और इन जानकारियों से लोगो का बहुत नुकसान भी होता है।
इस प्रकार ही वर्तमान में Jee Mains Exam 2023 को लेकर बहुत सी फर्जी खबरे सोशल मीडिया पर जोरो से फेल रही है और Jee Mains के सभी उम्मीदवार भी इस जानकारी को सच मानने लगते है लेकिन आपको बता दे की आपको मिल रही कोई भी जानकारी सच नही है। अगर आप भी Jee Mains Exam 2023 देना चाहते है तो आपको बता दे की वर्तमान में आधिकारिक रूप से इसकी सही Exam Date जारी नही हुई है हालांकि अगर हम Jee Mains Exam 2023 के उम्मीदवारों की बात करें तो सब यही चाहते है को Jee Mains Exam 2023 अप्रैल के महीने में हो।
Jee Mains Exam 2023 Highlight
Organization Name | National Testing Agency (NTA) |
Exam Name | Joint entrance examination main (JEE Main 2023) |
Category | UG |
Mode of Application | Online |
Official Websites | jeemain.nic.in |
Jee Mains Exam 2023
इस परीक्षा में बैठने के लिए हर एक उम्मीदवार चिंतित है और वह यह चाहता है की इस वर्ष Jee Mains Exam 2023 April में हो क्योंकि पिछले वर्ष इस परीक्षा का आयोजन जून और जुलाई के महीने में हुआ था जिसकी मुख्य वजह कोरोना था और इसकी वजह से सभी छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
वर्तमान में सभी छात्र Jee Mains Exam 2023 april में कराने के लिए NTA से निवेदन करते हुए सभी छात्र #jeemainsinapril को tag कर रहे है और यह हैशटैग बहुत वायरल भी हो रहा है।
Jee Mains Exam 2023 Fake News
दोस्तों, आज के इस बढ़ती टेक्नोलॉजी और तकनीकियों की वजह से हम सभी को ही नही बल्कि संपूर्ण दुनिया को ही बहुत लाभ हो रहा है और आज के समय में Internet हमारी एक अहम जरूरत बन गया है जिसको देखते हुए हर कोई नए नए Social media प्लेटफॉर्म पर जुड़ रहे है।
लेकिन आपको बता दे की आपको Social Media बहुत ध्यान से चलाना चाहिए क्योंकि Social media पर बहुत सी खबरे ऐसी होती है को की Fake होती है, इसी प्रकार से Jee Mains Exam 2023 को लेकर एक खबर बहुत ज्यादा फेल रही है।
जिसके अंतर्गत यह बताया जा रहा है की Jee Mains Exam 2023 जुलाई और जून में होगा और भी बहुत सी ऐसी जानकारी दी जा रही है जो की उम्मीदवारों को परेशान कर रही है तो अगर आप भी किसी Fake News से परेशान है तो आपको बता दे की अभी तक इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है हालांकि इसकी सही जानकारी आपको जल्दी ही मिल जाएगी।
Eligibility For Jee Mains Exam 2023
- आवेदक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं होना चाहिए।
- आवेदन को किसी निर्धारित आयु सीमा की आवश्यकता नहीं है।
- उम्मीदवार के 12वीं में कम से कम अंक 75% होने चाहिए हालांकि एससी और एसटी कैटेगरी के छात्रों को 10% की छूट मिलती है।
Important Documents For Jee Mains Exam 2023
अगर आप भी इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए जिसके जरिए आप आसानी से Jee Mains Exam 2023 के लिए Apply कर सकते है, ये जरूरी दस्तावेज कुछ इस प्रकार है –
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जन्म प्रमाण पत्र
- कक्षा 12 मार्क शीट
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
- आवेदक का हस्ताक्षर
- आवेदक का पहचान पत्र विवरण
- जाति प्रमाणपत्र
How To Apply For Jee Mains Exam 2023
- सबसे पहले NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपको होम पेज पर दिखाई दे रहे Jee Mains Exam 2023 Registration पर क्लिक करना होगा।
- अब यह पर आपसे माँगी गयी जरुरी जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करे।
- अब OTP द्वारा प्राप्त हुई डिटेल्स दर्ज करके लॉगिन करे।
- अब अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरने के साथ साथ अपना डॉक्यूमेंट भी अपलोड करे और फीस भी जमा करवाए।
- अब फॉर्म को सबमिट करे और अपना फॉर्म का प्रिंट आउट लेवे। धन्यवाद
Jee Mains Exam 2023 Important Link
Official Website | Click Here |
HomePage | Click Here |
Jee Mains Exam 2023 से जुड़े कुछ सवाल,FAQ
Jee Main Exam 2023 कब होगा ?
Ans. jee main की परीक्षा बोर्ड की परीक्षा के बाद आयोजित किये जाने की संभावना है।