SSC Chsl Exam Kab Hogi 2023 : SSC CHSL को लेकर निकली भर्ती 2023, जाने आवेदन की पूरी प्रकिर्या

SSC Chsl Exam Kab Hogi 2023 : दोस्तों, हर किसी को कोई ना कोई नौकरी चाहिए ही होती है जिसको हासिल करने के लिए वह अपनी पूरी कोशिश करता है। हर एक छात्र अपने जीवन में शिक्षा को प्राप्त कर एक अच्छी सरकारी नौकरी की तलाश में रहता है और एक अच्छी नौकरी का मतलब सिर्फ सरकारी नौकरी ही होता है, यानी की ज्यादातर लोगो को सिर्फ और सिर्फ सरकारी नौकर ही चाहिए होती है।

इन सरकारी नौकरी के पीछे एक या दो नहीं बल्कि लगभग सभी छात्र मेहनत करते है लेकिन उनके से सिर्फ कुछ ही लोग सरकारी नौकरी को हासिल कर पाते है, अब आप भी समझ रहे होंगे की सरकारी नौकरी पाना कितना मुश्किल है, लेकिन अगर कोई छात्र पूरे मन से परीक्षा को तैयारी करें तो वह किसी भी सरकारी नौकरी को आसानी से हासिल कर सकता है।

यह भी जाने :-
Reet Main Exam Cancel
Kvs Recruitment 2022

वैसे तो कोई ना कोई सरकारी पदों की भर्ती के लिए परीक्षाएं होती रहती है लेकिन इनमे से एक मुख्य भर्ती SSC chsl की है, जिसके लिए बहुत से छात्र आवेदन कर इस नौकरी को हासिल करना चाहते है तो आपको बता दे की SSC chsl के पदों की भर्ती के लिए परीक्षा का अयोजन कर लिया गया है और इस परीक्षा के आवेदन की भी तैयारियां कर ली गई है।

अगर आप भी SSC chsl परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आपको बता दे की तो आपको बता दे की इस परीक्षा के आवेदन होना शुरू हो गए है और इसकी परीक्षा का आयोजन भी हो गया है, अब आपके मन में SSC chsl Exam Kab Hogi 2023 जैसे सवाल आ रहे होंगे तो आज हम आपको अपने लेख में इसकी ही जानकारी देंगे।

SSC chsl Exam Kab Hai 2023 Overview

OrganizationStaff Selection Commission (SSC)
Exam NameSSC CHSL 2023
Vacancies4500+
Mode of ApplicationOnline
SSC chsl Exam Form Online Registration06th December 2022 to 04th January 2023
Selection ProcessTier 1 and Tier 2
Official Websitessc.nic.in
SSC chsl Exam Kab Hai 2023

आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस परीक्षा के आवेदन होना शुरू हो गए है और अगर आप भी इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप इसके लिए 4 जनवरी तक आवेदन कर सकते है, और आपको बता दे की इसके लिए पदों की जानकारी भी आधिकारिक तौर पर दे दी गई है, और इसके साथ में जैसा की मेने आपको बताया कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 जनवरी 2023 है तो इस आधार पर आपकी परीक्षा फरवरी या मार्च के महीने में संपूर्ण करा दी जायेगी तो आप अपनी तैयारी करते रहे।

SSC chsl Exam 2023 के लिए योग्यता

आपकी जानकारी के लिए बता दे की अगर आप इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपके पास कुछ योग्यता होनी चाहिए जो की निम्नलिखित है –

  • आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं पास होना चाहिए।
  • आवेदक की कम से कम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक की अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए।

नोट – इस परीक्षा की उम्र की गणना 1 जनवरी 2022 के आधार पर की जायेगी।

SSC CHSL Exam 2022 Syllabus

SectionSubjectNo of QuestionsMax MarksExam Duration
1 General Intelligence2550
2 General Awareness25 50
3 Quantitative Aptitude (Basic Arithmetic Skill)25 50 60 Minutes
4 English Language (Basic Knowledge)25 50
Total100 200

SSC chsl Exam 2023 आवेदन शुल्क

अब आप यह भी सोच रहे होंगे की इस परीक्षा के लिए हमको किया शुल्क देना होगा तो आपको बता दे की अगर आप जनरल कैटेगरी से आते है तो आपको 100 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे और यदि आप जनरल के अलावा किसी अन्य कैटेगरी से आते है तो आपको कोई भी शुल्क नहीं देना होगा।

How To Apply For SSC chsl Exam 2023

आपके पास भी इस परीक्षा के लिए उपयुक्त योग्यता है और आप भी यह परीक्षा देना चाहते है तो इसके लिए आप निम्नलिखित चरणों की सहायता से आवेदन कर सकते है –

  • सर्वप्रथम आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • अब आपको होम पेज पर SSC के विकल्प पर जाना है।
  • अब आपको आवेदन करने का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
  • अब मांगी गई जानकारी भरें।
  • अब मांगे गए सभी दत्सावेजो के अपलोड करें।
  • अब अपने शुल्क को जमा करके Submit पर क्लिक करें।

SSC Chsl Exam Kab Hogi 2023 Important Link

Notification LinkClick Here
Apply Online LinkClick Here
Official WebsiteClick Here
HomepageClick Here

Leave a Comment